आज का यह निबंध ग्रामीण जीवन पर निबंध (Village Life Essay in Hindi) पर दिया गया हैं आप इस निबंध को ध्यान से और मन लगाकर पढ़ें और समझें। यहां पर दिया गया निबंध कक्षा (For Class) 5th, 6th, 7th, 8th, 9th, 10th और 12th के विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त हैं। विद्यार्थी परीक्षा और प्रतियोगिताओं के लिए इस निबंध से मदद ले सकते हैं।
ग्रामीण जीवन पर निबंध (Village Life Essay in Hindi)
वास्तविक भारत गाँवों में है। भारत की महानता कोई गाँवों में पा सकता है, क्योंकि यह गाँवों का देश है । ग्रामीण लोग प्रकृति की गोद में जीते हैं । वे लोग प्रकृति के सौंदर्य का आनन्द लेते हैं। पक्षियों के मधुर संगीत गाँवों में सुनाई पड़ते हैं। गाँव हरे-भरे पौधों एवं वृक्षों से घिरे होते हैं । ग्रामीण जीवन का आधार प्रेम एवं भाईचारा है। ग्रामीण आपस में मिलकर एकसाथ बैठते हैं। वे सभी तरह के आनन्द मिल-जुलकर लेते हैं। नदियों से उत्पल मधुर संगीत उन्हें आनंदित करता है।
प्रामीण सरल जीवन जीते हैं। अधिकांश ग्रामीण लोग किसान हैं। वे लोग परिश्रमी हैं। उनकी आवश्यकताएँ अनंत नहीं हैं। वे लोग अपने खेतों में सुबह से शाम तक मेहनत करते हैं। वे लोग साधारण भोजन करते हैं और शांतिपूर्वक जीते हैं। उनमें अधिकांश लोग अशिक्षित हैं। शहरों की बुराइयों से वे लोग बहुत दूर हैं । विज्ञान के विकास के सम्बन्ध में वे लोग बहुत कम जानते हैं। वे लोग अभी भी अंधविश्वासी हैं। वे लोग भूत प्रेत और जादू-टोना में विश्वास करते हैं।
ये भी पढ़े:- पुस्तक पर निबंध हिंदी में
ग्रामीण लोग साथ-साथ जीते हैं। वे एक-दूसरे की मदद करते हैं। किसी एक का उत्सव पूरे गाँव का उत्सव होता है। वे लोग खुशी और गम मिल-जुलकर बाँटते हैं। एक गाँव में विभिन्न जातियों, वर्गों और रंगों के लोग रहते हैं। लेकिन उनके सामाजिक रिश्ते बड़े अच्छे हैं। गाँवों में अतिथि को देवता माना जाता है। यदि गाँव में कोई समस्या पैदा होती है तो सभी एकसाथ बैठकर समाधान निकालते हैं। झगड़े पंचायत के द्वारा सुलझाया जाता है।
ग्रामीण जीवन की कुछ समस्याएँ भी हैं। गाँवों में गंदगी हर तरफ पायी जाती है। गाँवों की सड़कें अच्छी स्थिति में नहीं होती हैं। अधिकांश गाँवों में चिकित्सक नहीं हैं। गाँवों में अस्पतालों की कमी है। इसलिए बहुत-सी बीमारियाँ उत्पन्न होती हैं और ग्रामीणों के लिए जानलेवा साबित होती हैं। गाँवों में अच्छे स्कूल नहीं हैं। वे लोग आधुनिक सुविधाओं से दूर हैं।
ये भी पढ़े:- प्रगति के पथ पर बिहार पर निबंध
लेकिन गाँवों की स्थिति दिनोंदिन सुधर रही है। सड़कें बन रही हैं या मरम्मत की जा रही हैं। स्कूल खुल रहे हैं। गाँव बस एवं अन्य सवारियों के द्वारा शहरों से जुड़ रहा है। बहुत-से गाँवों में बिजली पहुँच गयी है। ग्रामीणों के जीवन भी निकट भविष्य में अच्छे हो जायेंगे।