Blogging Se Paise Kaise Kamaye | घर बैठे ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों आज का पोस्ट पढ़ कर आप अपना भविष्य बना सकते है बस आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। पिछले काफी समय से India में Blogging से लोग पैसा कमा रहे है और लोग इसे अपने कैरियर के रूप में भी लेकर चलने लगे हैं लोग इससे खूब सारा पैसा बना रहे है यहाँ तक की मै भी ब्लोग्गिं कर 20,000 से 25000 कमा रहा हु।

दोस्तों आज ये पोस्ट बहुत ही दमदार होने वाला है ये पोस्ट Blogging Se Paise Kaise Kamaye तरीके के बारे में है, अगर आप एक नये ब्लॉगर है या अभी ब्लॉगिंग शुरू करे की सोच रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए है। लेकिन आपके मन ये सवाल जरूर आता होगा की एक अच्छी ब्लॉग कैसे बनाये? ब्लॉग से कमाई कैसे होती है? क्या आप ब्लोगिंग कर सकते है या नहीं और ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते है।

क्योकि ब्लॉगिंग लोग सिर्फ पैसे कमाने के लिए करते है इस लिए सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि ब्लॉगिंग क्या है? ब्लॉगिंग से कमाई कैसे होती है या Blogging से कितना पैसा कमाया जा सकता है? और किस तरह कमाया जा सकता है? ब्लॉगिंग कर के कितने तरीके से पैसा कमाया जा सकता है।

एक ब्लॉग से पैसे कमाने के बीस से अधिक तरीके है हम इस पोस्ट में सभी तरीको को डिटेल्स में बताया है जिससे आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको खुद का एक शानदार Blog बनाना होगा। जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दिया है।

लेकिन यह कार्य इतना सरल नही है इसमें समय के साथ मेहनत भी करनी होती है ऐसा नही है कि आज आपने ब्लॉगिंग शुरू किया और कल से आप पैसे आना शुरू। लेकिन यह बात भी सच है कि ब्लॉगिंग में बहुत पैसा है इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है। यह आप पर निर्भर करता है आप ब्लॉगिंग में कैसा काम करते है और कितना कमा सकते है।

पर आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको यह पूरी तरह से समझ में आ जाएगा कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाया जाता है? लेकिन सबसे पहले यह जान लेते है की ब्लॉगिंग क्या है। और ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे।

ब्लॉगिंग क्या होता है?

Blog एक तरह का वेबसाइट होता है जिसपर हर रोज नई जानकारियां लिखकर हम लोग शेयर करते है जो Google के माध्यम से लोग सर्च करते है और आपके वेबसाइट की जानकारिय लोग द्वारा पढ़ी जाती है जैसे आप अभी मेरे इस  पोस्ट को पढ़ रहे हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए तो यह एक Blog है।

Blogging को आसान शब्दों में समझा जाए तो यह एक ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें आप ब्लॉग प्रकार की वेबसाइट बनाते हैं और उस पर अपने ज्ञान और जानकारी को Regular तौर पर अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं। जिसे गूगल पर Rank कराया जाता है और जब Google के माध्यम से लोग आपके ब्लॉग पर आने लगते हैं।

तब उस Traffic को कई तरीकों से Monetize करके पैसा कमाया जाता है और इसी प्रक्रिया को ब्लॉगिंग कहते है। लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यह समझना होगा कि ब्लॉगिंग में करना क्या होता है?

ब्लॉगिंग में करना क्या होता है?

आपको बता दे की Blogging में आपको एक Blog बनाकर, उसपर लिखित रूप में किसी भी प्रकार की जानकारी के बारे में जानकारी देना होता हैं जैसे – बिज़नस आईडिया, डिजिटल मार्केटिंग, शेयर बाजार, नौकरी आदि।

अगर इसे हम एक आसन भाषा में समझे, तो जिस प्रकार YouTuber वीडियो के फ़ॉर्मेट में लोगो को किसी चीज के बारे में जानकारी देते हैं। ठीक उसी प्रकार ब्लॉगर लिखित फोर्मेट में जानकारी देते है। अब दोस्तों उदाहरण के लिए मैं अभी Blogging कर रहा हूँ, और इस समय मैं आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में लिखकर जानकारी दे रहा हूँ। अब बात आती है ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

  • विषय चुनाव: – विषय चुनने से ब्लॉग शुरू करना आरंभ होता है। यदि ब्लॉगिंग करने के लिए सही विषय का चुनाव ना किया जाए तो पूरी मेहनत व्यर्थ हो सकती है इसलिए आप कम कंपटीशन वाले ब्लॉगिंग नीचे को चुनेंगे तो जल्दी ग्रोथ होगी और कमाई भी जल्दी होगी।
  • डोमेन नाम चुनें : – अपने ब्लॉग के लिए एक उपयुक्त डोमेन नाम चुनें, जो आपके विषय को अच्छी तरह से प्रकट करता है। यह गूगल रेंकिंग में बहुत काम करता है।
  • वेब होस्टिंग का चयन करें : – होस्टिंग के माध्यम से ही हमारे डाटा ऑनलाइन स्टोर और लाइव रहते है। यदि होस्टिंग अच्छी नहीं है तो ब्लॉग रैंक नहीं करेगी इसलिए अच्छी होस्टिंग का चुनाव करना बहुत ज्यादा जरूरी है।
  • ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चयन करें: – ब्लॉगिंग के लिए प्लेटफार्म का चयन करें, जैसे कि WordPress, Blogger, Medium, Tumblr, या अन्य उपयुक्त विकल्प।
  • लाइटवेट थीम का चुनाव करे: – आपके वेबसाइट पर लाइटवेट थीम इस्तेमाल करे क्युकी ज्यादा लाइटवेट थीम वेबसाइट का लोडिंग की स्पीड अच्छा माना जाता है।
  • डिज़ाइन और लेआउट तैयार करें: – अपने ब्लॉग के लिए एक आकर्षक डिज़ाइन और अच्छी लेआउट तैयार करें ताकि पाठकों को यह अच्छी तरह से प्रकट हो सके।
  • वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली बनाएं:- किसी भी ब्लॉग पर 75% से 80% तक ट्रैफिक मोबाइल के माध्यम से ही जाता है इसीलिए गूगल के रैंकिंग सिग्नल में आने के लिए आपको अपने वेबसाइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना जरूरी है।
  • लेखन और प्रकाशन: – अपने विषयों पर रोज़ाना लेखन करें और उन्हें अपने ब्लॉग पर पब्लिश करें। उच्च गुणवत्ता वाली और मनोरंजक सामग्री बनाने का प्रयास करें।
  • SEO (Search Engine Optimization) सीखें:- अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में प्रमोट करने के लिए SEO के बेसिक प्रिंसिपल्स को समझें और उन्हें अपनाएं। यह आपको रैंकिंग में बेहतर बनाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप सर्च इंजन को अच्छे से ऑप्टिमाइज करना सीखें।
  • नियमित रूप से पोस्ट करें: – ज्यादातर लोग कंसिस्टेंसी के साथ काम नहीं करते। यदि आपको ब्लॉगिंग इंडस्ट्री में सफल होना है और लॉन्ग टर्म पैसे कमाना है तो आपको नियमित रूप से पोस्ट करना होगा।

ब्लॉग किस टॉपिक पर बनायें

ब्लॉग टॉपिक सेलेक्ट करने से पहले आपको बहुत चीजों पर ध्यान देना पड़ता है कभी भी दुसरे किसी का ब्लॉग देख कर ब्लोग्गिं नहीं करना चाहिये क्योकी इससे लम्बे समय तक ब्लोग्गिं नहीं कर पायेगे इसलिए ब्लॉग हमेशा ऐसे विषय पर बनाना चाहिए जिस विषय में आपको Interest है, क्योंकि ऐसे विषय में आप पाठकों को अन्य ब्लॉग की तुलना में सबसे अच्छी इनफार्मेशन दे सकते हैं।

अब बात आती है की ब्लॉग किस टॉपिक पर बनायें, तो हमने कुछ अच्छी टॉपिक बताया है लेकिन यह टॉपिक चुनते समय आपकी रुचि, ज्ञान, और उपलब्ध समय का ध्यान रखना जरुरी है।

  1. व्यक्तिगत विकास: – आप अपने व्यक्तिगत विकास, सेल्फ-हेल्थ, सेल्फ-केयर, और मानसिक स्वास्थ्य के विषयों पर लिख सकते हैं।
  2. प्रौद्योगिकी और विज्ञान: – यदि आपकी रुचि टेक्नोलॉजी, विज्ञान, या इंटरनेट में है, तो आप नवाचार और टेक्नोलॉजी विषयक ब्लॉग बना सकते हैं।
  3. बिज़नस आईडिया: – कुछ नए बिज़नस आईडिया विषयों पर आर्टिकल लिख सकते हैं। एक ब्लॉग बना सकते है। बिज़नस आईडिया ब्लॉग से आप अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं।
  4. कला और साहित्य: – यदि आपकी कला या साहित्य में रुचि है, तो आप लिखावट, कविता, कहानियाँ, या शृंगारिक विषयों पर ब्लॉग लिख सकते हैं।
  5. खाना-पीना: – रसोई और खाना-पीना आपकी प्रिय रुचि हो सकती है, और आप रेसिपी, खाना खज़ाना, और खाद्य संबंधित टिप्स साझा कर सकते हैं।
  6. ऑनलाइन ट्रेडिंग: – आप अपने भाषा में ऑनलाइन ट्रेडिंग पर ब्लॉग बना सकते है वर्तमान समय में एक फायदे का सौदा है। आप ट्रेडिंग रिलेटेड जरुरी जानकारी ब्लॉग में कवर कर सकते हैं।
  7. यात्रा और फ़ोटोग्राफी: – यदि आपका शौक यात्रा और फ़ोटोग्राफी में है, तो आप अपनी यात्रा की अनुभवों और तस्वीरों को दुनिया के साथ साझा कर सकते हैं।
  8. मनोरंजन और कला: – फ़िल्म, म्यूज़िक, गेम्स, और मनोरंजन संबंधित ब्लॉग चुनें और मनोरंजन की दुनिया से जुड़े रहें। इसमें तो भाई ट्राफिक की भरमार है।
  9. सरकारी योजना : – अगर आप सरकारी योजना से सम्बंधित एक ब्लॉग बनाते हैं तो आपके ब्लॉग पर बहुत अधिक ट्रैफिक होगा। सरकार के द्वारा निकाले जाने वाली हर एक स्कीम को अपने ब्लॉग में कवर कर सकते हैं।
  10. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए :- अगर आपको पैसे कैसे कमाए ट्रिक और टिप्स के बारे में जानकारी है तो आप इसे अपने ब्लॉग पर शेयर कर पैसा कमा सकते है यह टॉपिक पर अभी बहुत पोपुलर है।

ब्लॉगिंग से पैसे कब मिलता है?

Blogging से आप तभी पैसे कमा सकते है जब आपके ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्राफिक आता हो जितने ज्यादा Reader आपके वेबसाइट पर आयेगे और आपके पोस्ट को पढेगे उसी हिसाब से आपकी अर्निंग होगी मतलब जितने ज्यादा लोग आपके ब्लाग पर आयेंगे आप उतना ज्यादा पैसे अलग – अलग तरीको से कमा पायेंगे।

आपके जानकारी के लिए बता दू मुझे पहला 100 डॉलर कमाने में लगभग 6 से 7 महीने लगे थे उस वक्त मेरे वेबसाइट पर डेली के 250 से 500 के बिच में ट्राफिक थी लेकिन समय के साथ वो बढ़ता गया और अब हर महीने में आराम से 200 se 250 डॉलर मेरे अकाउंट में आ जाते है।

इसलिए मैं आपको यही सलाह दूँगा अपने ब्लॉग पर पहले Traffic लायें फिर पैसे कमाने की सोचे तो आइए जानते है Blogging शुरू करने और पैसे कमाने में किन चीजो की जरूरत होती है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए क्या क्या जरुरी है?

जिस तरह किसी कार्य को करने के लिए कुछ आवश्यक चीजो की जरूरत होती है उसी प्रकार ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजो की जरूरत होती है जिसके बिना आप पैसे नहीं कमा सकते है। जाने यह जरुरी चीज क्या है –

  • सबसे पहले आपके पास ब्लॉग तो होना ही चाहिए जिसके बारे में हमने आपको ऊपर ब्लॉग बनाने और ब्लॉग्गिंग शुरू करने के बारे में बताया है।
  • वेबसाइट या ब्लॉग पे ट्राफिक होना जरुरी है ये भी मैंने ऊपर बताया है जितना ट्राफिक उतना पैसा।
  • ब्लॉग गूगल या अन्य एड्स नेटवर्क से monetize होने चाहिए तभी हमारी कमाई होगी।
  • सबसे जरूरी के आपके पास धैर्य होना चाहिए और मेहनत से काम करने की लगन क्योकि ब्लॉगिग में आप सिर्फ कुछ दिन में आप सफल नही हो सकते है इसमें समय लगता है।
  • आपको विज्ञापन प्रदाताओं के साथ समझौता करना हो सकता है, और वे आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखा सकते हैं। साथ ही, आप स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
  • ब्लॉग्गिंग टोटल ऑनलाइन काम है इसलिए आपके पास एक अच्छा लैपटॉप या मोबाइल और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होने चाहिए

Leave a Comment