मुस्कुराहट तुम्हीं से मिलती है, दर्द को राहत तुम्हीं से मिलती है, रूठना कभी मत हमसे ए दोस्त, हमें जीने की चाहत आपसे ही मिलती है! सुप्रभात!
रिश्ते खून के नहीं होते, रिश्ते एहसास के होते हैं, अगर एहसास हो तो अजनबी भी अपने होते हैं, और अगर एहसास ना हो तो अपने भी अजनबी हो जाते हैं।
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है, आंख खुलते ही आपकी याद होती है, खुशियो के फूल हो आपके आँचल मे, ये मात्र होंठों पे पहली फरियाद होती है!
कल का दिन किसने देखा है, तो आज का दिन भी खोये क्यों, जिन घडि़यों में हँस सकते हैं, उन घड़ियों में रोये क्यों!
जीवन के हर मोड़ पर सुनहरी यादों को रहने दो, जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो, ये अंदाज है जीने का, ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो।! सुप्रभात!
सुबह सुबह जब कोई पैगाम आता है, दिल कहता है कोई तुझे भी याद करता है, पढ़ के मैसेज चेहरा गुलाब की तरह खिल जाता है, यही होता है जब कोई अपना आपको दिल से याद करता है!
फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है, सूरज को साथ लाई है, हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो, हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं हैं! सुप्रभात!
भुला दो बीता हुआ कल, दिल में बसाओ आने वाला कल, हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल, खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!
शुरुआत करने के लिए महान होने की ज़रुरत नहीं, पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है! उठो और जोश के साथ इस नए दिन की नयी शुरुआत करो!
हर फूल आपको एक नया अरमान दे, सूरज की हर किरण आपको सलाम दे, निकले कभी जो एक आँसू भी आपका, तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे! सुप्रभात!
सूरज की पहली किरण ख़ुशी दे आपको, दूसरी किरण प्यारी सी हंसी दे आपको, तीसरी किरण अच्छा स्वास्थ और तरक्की दे आपको, अब और बस, नहीं तो गर्मी लगेगी आपको!
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है, फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ, हुई हे सुबह अब जाग जाओ, चांद – तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ !
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना; खुशियों का दिन हँसी की शाम देना; जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को; तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा।
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे जब भी टूटने लगे तेरी सांसें…… खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास, नदिया के जल में भी है खनकती आवाज, ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज, दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
रोज सवेरे सब कलियाँ खिल जाती हैं, मुझे आपकी मीठी यादों की गलियां मिल जाती हैं, आपसे मिल तो रोज सकते नहीं, पर सूरज की पहली किरण से मिलने की एक उम्मीद मिल जाती है।
हे सूर्य देव तुम उन्हें मेरा यह पैग़ाम दे देना, खुशियों से भरा दिन और मुस्कराहट वाली शाम दे देना, जैसे ही जागें वो अपने मीठे ख़्वाबों की नींद से, उन्हें मेरा प्यार भरा सलाम दे देना… गुड मॉर्निंग…
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं जहाँ पर फूल खिलते थे कभी आज वहां पर वीरान हो गए हैं ।
आज फिर एक नयी सुबह आई है, साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है, है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है। गुड मॉर्निंग।