ICICI Direct App क्या है? ICICI Direct से पैसा कैसे कमाए

तो दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद करते है अच्छे होंगे। आज इस पोस्ट में आपलोगों को ICICI Direct App से मिलाऊंगा जिससे लोग हर महीने अच्छा खासा पैसा बना रहे है। लेकिन सबसे पहले हम जानेंगे की आईसीआईसीआई डायरेक्ट क्या है? (What is ICICI Demat Account Hindi), ICICI Direct में Demat Account Open कैसे करे, ICICI Direct से कैसे शेयर ख़रीदे और बेंचे।

फिर हम जानेगे ICICI Direct से पैसा कैसे कमा सकते है, ICICI Direct Charges क्या है?, ICICI Direct में खाता खुलवाने के फायदे और नुकशान क्या है?, ICICI Direct Refer and Earn और भी बहूत कुछ तो चलिए सबसे पहले जानते है।

 

ICICI Direct App क्या है?

आप सब को तो पता ही होगा की ICICI एक पॉपुलर बैंक है। जिसमे आप अपना अकाउंट खुलवाकर उसमे पैसे रखते या निकालते है। उसी तरीको से ICICI Direct App एक Trading Platform है। जहाँ Stock को खरीदते और बेचते है।

यह ICICI Bank द्वारा संचालित एक फूल सर्विस Stockbroker है जो सन 2000 में Established हुआ था। जिसके Managing Director & CEO Mr.Vijay Chandok जी है।

ICICI Direct App ऑनलाइन ट्रेडिंग के अलावा ऑफलाइन सेवाओं के लिए काफी प्रसिद्ध है। यह पिछले 20 वर्षो से फाइनेंस सेगमेंट में सेवाएं प्रदान कर रही है। पुरे देश में आई सी आई सी आई डायरेक्ट के 35 लाख से ज्यादा कस्टमर हैं।

ICICI Direct अपने ग्राहकों को इक्विटी, म्युचअल फंड, IPO, फ़िक्स्ड डिपोजिट, बॉन्ड, बीमा, Loan, करेंसी, NCD, E-Locker और ईटीएफ ETF सेगमेंट में सेवाएं प्रदान करवाता है।

 

ICICI Direct से पैसा कैसे कमाए?

ICICI Direct से पैसा कमाना बहुत ही आसन है। बस आपके पास Clint Base हो और फाइनेंस रिलेटेड प्रोडक्ट बेचने का अनुभव हो तो आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है। पर कोई बात नहीं अनुभव न हो तो भी इससे अच्छी कमाई कर सकते है। इससे पैसे कमाने के दो तरीके है।

1. Trading

ICICI Direct से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका ट्रेडिंग है। Trading पैसे कमाने का सबसे आकर्षक तरीको मेसे एक है। क्युकी यहाँ बेहतर रिटर्न प्रदान करता है। इसमें शेयर को कम दाम में खरीद कर ज्यादा दाम में बेचना होता है।

लेकिन ध्यान रहे आपको शेयर मार्केट का ज्ञान होना चाहिए। नहीं तो इसमें आपको नुकसान भी हो सकता है। इसलिए ट्रेडिंग शुरू करने से पहले मार्केट की पूरी ज्ञान ले और फिर ट्रेडिंग कर पैसा कमाए, इसमें बहुत पैसा है।

2. Refer and Earn

ICICI Direct App से पैसा कमाने का सबसे असान और पोपुलर तरीका Refer and Earn का है। इसको हम कोई कर सकता है इसमें आप को केवल एक Refer Link लोगो के पास पहुचाना होता है। यह कंपनी हर एक Referal पर 500 रुपया देती है। यह Refaer Ammount कम ज्यादा होती रहती है।

Refer and Earn से पैसे कमाना सच में बहुत आसान होता है इसमें ज्यादा मेहनत करने की जरुरत भी नहीं पड़ती है। बस अपना ICICI Direct में अपना अकाउंट बनाना होता है। और अपना Refer लिंक को Copy कर अपने दोस्तो, रिश्तदारो और अपने फेसबुक ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करना है।

अगर कोई आपके द्वारा भेजे गये लिंक से अगर कोई अकाउंट बनाता है, तो आपको हर एक रेफरल पर 500 रुपया मिलेगा यह अमाउंट 500 से अधिक हो सकती है यह कंपनी के ऑफर पर निर्भर करता है।

 

ICICI Direct Partner Program क्या है?

ICICI Direct Partner Program भी बिलकुल Refer and Earn की तरह है। इसमें भी लिंक शेयर कर लोगो का अकाउंट खुलवाना होता है। इसमें कंपनी के तरफ से एक Desboard मिलता है जिससे आप सब कुछ मैनेज कर सकते है। किसी का भी डायरेक्ट अकाउंट खोल सकते है।

ICICI Direct में पार्टनर बनने के लिए आपको कुछ कैपिटल की आवश्यकता होती है। और आपके पास Clint Base होने चाहिए। साथ ही आपके पास फाइनेंस रिलेटेड Product सेल करना का अनुभव हो तो आप इसे लाइफ टाइम तक पैसा बना सकते है। इसे आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनो कर सकते है।

 

Demate Account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

ICICI Direct App में डीमेट अकाउंट खोलना बहुत आसान है। बस आपके पास कुछ जरुरी Documents होने चाहिए जैसे-

  • आधार कार्ड – मोबाइल नंबर से लिंक होने चाहिए।
  • पैन कार्ड 
  • बैंक प्रूफ – चेक बुक, पासबुक, या 6 महीने का स्टेटमेंट
  • इनकम प्रूफ – सैलरी स्लिप, फॉर्म 16
  • सिंगनेचर 
  • लाइव फोटो

इन सभी Documents को पहले से स्कैन कर पीडीएफ फाइल में सेव करना होगा ताकि डीमेट अकाउंट खोलते समय अपलोड कर सके। सभी Document ओरिजिनल और क्लियर होने चाहिए।

 

ICICI Direct में शेयर कैसे खरीदें

  • ICICI Direct में शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आईसीआईसीआई डायरेक्ट एप में आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करे
  • उस स्टॉक का चयन करे जिसे खरीदना है.
  • नीचे BUY Now पर क्लिक करे और जितने शेयर खरीदने है वो इंटर करे
  • पेमेंट करे और आपका शेयर आपके खाते में डेबिट कर दिया जाएगा

 

ICICI Direct में डिमैट अकाउंट कैसे खोलें?

अगर आप अपना या अपने फैमली मेंबर का डीमेट अकाउंट खोलना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक से अपना अकाउंट खोल सकते है। और रेफर एंड एअर्न से पैसा कामना शुरु कर सकते है। तो आईये जानते है ICICI Direct में अकाउंट कैसे खोलते है स्टेप by स्टेप –

स्टेप 1: सबसे पहले आप मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर में ICICI बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे और और अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके आगे बढ़े।

स्टेप 2: अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा आप इस ओटीपी को एंटर करें और कंफर्म करें।

स्टेप 3: अब आप अपनी पैन कार्ड डिटेल्स, जन्म तिथि (DOB) दर्ज करके NEXT बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब बैंक का चयन करें। यदि आपका आईसीआईसीआई में खाता है, तो उसका विवरण भरें, अन्यथा, अन्य बैंक विवरण जैसे बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, आदि भरें।

स्टेप 5: अब डिजीलॉकर के माध्यम से अपने डॉक्यूमेंट की पुष्टि करें और आधार कार्ड का नंबर भरें।

स्टेप 6: आपको अपने आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल फोन पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इस ओटीपी को भरें और लॉगिन करें। उसके बाद, आईसीआईसीआई को अपने डिजिलॉकर तक सीधे पहुंच प्रदान करने के लिए Allow बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 7: अब आपको अपने हस्ताक्षर की एक स्कैन कॉपी अपलोड करनी है।

स्टेप 8: अब अपनी डीमैट अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए कुछ बेसिक जानकारी जैसे पिता का नाम, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, अपना काम, एनुअल इनकम आदि भरें।

स्टेप 9: अब FATCA विवरण दर्ज करें जैसे देश का नाम, आय का स्रोत आपकी कंपनी का नाम आदि।

स्टेप 10: इसके बाद अगले स्टेप में आपको अपनी फोटो वेरिफिकेशन करनी होगी आप मोबाइल कैमरा या वेबकैम के जरिए अपने फोटो को वेरीफाई करें।

स्टेप 11: पुष्टि के बाद, आपको एक नए पृष्ठ पर रीडायरेक्ट हो जायेंगे जहां आप अपना यूजर आईडी (फोन नंबर या ईमेल) और पासवर्ड चुनेंगे। अपने खाते की सुरक्षा के लिए एक मजबूत पासवर्ड बनाए।

स्टेप 12: इसके बाद ई-साइन पर क्लिक करें। ई-साइन पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।

स्टेप 13: अब आपको ईमेल सत्यापन के लिए पंजीकृत ईमेल आईडी पर ओटीपी प्राप्त होगा।

स्टेप 14: पुष्टि के बाद आपका खाता खुल जाएगा और अब आप ट्रेडिंग शुरू करने के लिए लॉग इन कर सकते है।