75+ Mehnat Shayari in Hindi | Mehnat Quotes In Hindi

Mehnat Shayari in Hindi | मेहनत और सफलता की शायरी | Mehnat Shayari in Hindi |  सफलता और संघर्ष की शायरी | Shayari On Hard Work In Hindi | प्रेरणात्मक शायरी इन हिंदी.

Mehnat Shayari in Hindi

नदी में गिरने से कभी भी किसी की मौत नहीं होती,
मौत तो तब होती है जब उसे तैरना नहीं आता !!

ठीक उसी तरह

परिस्थितियाँ कभी भी हमारे लिए समस्या नहीं बनती,
समस्या तो तब बनती है जब हमें परिस्थितियों से निपटना
नहीं आता !!

अंधेरे में एक करोड़ का हीरा 💎 गिर गया था,
उसे ढूंढने के लिए 5 रुपए की मोमबती ने सहयोग किया,

🕯 मोमबती की तरह इंसान भी है,

इंसान कितना भी छोटा हो
मगर वह सही वक्त पर काम आ जाता है,
तो वह इंसान छोटा नहीं सबसे बड़ा आदमी कहलाता है।

आग के निकट बैठेंगे तो गर्मी,
फूलों के निकट सुगंध,
बर्फ के निकट ठंडक.

उसी तरह…

जैसे विचारों के व्यक्ति की संगति में बैठेंगे
वैसी महसूसता और वैसी स्थिति होने लगेगी।

अगर ईश्वर ने आपसे वो ले लिया जिसे खोने की
आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे।

तो अवश्य वो कुछ ऐसा भी देंगे
जिसे पाने का आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।

 

Mehnat Shayari in Hindi

जीवन में शांति चाहते हैं तो दुसरों की शिकायतें करने
से बेहतर है खुद को बदल लें।

क्योंकि

पुरी दुनिया में कारपेट बिछाने से
खुद के पैरों में चप्पल पहन लेना अधिक सरल है।

जब जिंदगी में कुछ बड़ा करने की कोशिश करोगे
तब, ना कोई ध्यान देगा ना कोई साथ देगा ….
🌟
पर जब आप अपनी मंजिल को पा लोगे ,
तब वह भी साथ आएंगे जो बोलते थे
यह सब फालतू है…
🌟
कुछ मत सोचो ,
बस अपने सपनों पर काम करते जाओ
मंजिल खुद ब खुद मिल जाएगी….

जीवन में जब भी हम खराब दौर से गुजरते हैं
तब मन में यह विचार जरूर आता है कि
परमात्मा मेरी परेशानी देखता क्यों नहीं है
मेरे दुःख कम क्यों नहीं करता

पर याद रखना

जब परीक्षा चल रही होती है
तब शिक्षक मौन रहते हैं…!!!

जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं बल्कि शांत छोड़ देते हैं
जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है.

इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर बेचैन होने के बजाय
शांत होकर सोचने पर हल अवश्य मिलेगा ।

Mehnat Shayari in Hindi

कौन कहता है जैसा संग वैसा रंग ?

इंसान लोमडी के साथ नहीं रहता फिर भी शातिर है,
इंसान शेर के साथ नहीं रहता फिर भी क्रूर है,

और तो और इंसान वो फितरत है जो
कुत्ते के साथ रहता है फिर भी वफादार नहीं है।

जिस शरीर के साथ हम पैदा हुए
उसके लिए हम ज़िम्मेदार नहीं,

लेकिन जिस चरित्र और किरदार के साथ विदा होंगे
उसके लिए हम खुद ज़िम्मेदार होंगे।

अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती
सोने के सौ टुकड़े करो,
फिर भी कीमत कम नहीं होती ।

भूल होना “प्रकृत्ति” है,मान लेना “संस्कृति” है,
और उसे सुधार लेना “प्रगति” है ।

मैं अपनी ‘ जिंदगी ‘ में हर किसी को
अहमियत देती हूं…क्योंकि
जो ‘ अच्छे ‘ होंगे वो ‘ साथ ‘ देंगे…
और जो ‘ बुरे ‘ होंगे वो ‘ सबक ‘ देंगे…
जिंदगी ‘ जीने के लिए ‘ सबक ‘ और
‘ साथ ‘ दोनों जरूरी है..।

ईश्वर कितनी सुंदरता से हमारे जीवन में एक और दिन
की वृद्धि करते रहते हैं,

केवल इसलिए नहीं कि आपको इसकी जरूरत है
बल्कि इसलिए कि किसी अन्य को भी प्रतिदिन
आपकी जरूरत है।

जो मनुष्य खुद के लिये जीता है
उसका एक दिन मरण होता है।

परंतु जो मनुष्य दूसरों के लिए जीता है
उसका हमेशा स्मरण होता है।

जो प्राप्त है वही पर्याप्त है अत:

जरूरत से ज्यादा हर चीज जहर होती है।
फिर चाहे वह धन हो या प्रेम..!

पानी की एक बूंद गर्म तवे पर पड़ती है
तो मिट जाती है,

कमल के तवे पर गिरती है
तो मोती की तरह चमकने लगती है,

सीप में आती है तो खुद मोती बन जाती है,
पानी की बूंद तो वही है फर्क तो बस संगत का है.

Mehnat Shayari in Hindi

काम कुछ ऐसा करो कि पहचान बन जाए,
कदम कदम यू बढ़ाओ की निशान बन जाए,

यहां जिंदगी तो सभी काट लेते है…
पर जिंदगी ऐसे जियो की मिसाल बन जाए…

सुनने की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालो की कमी नहीं है।

मुस्कुराने की आदत डालो क्योंकि
रुलाने वालो की कमी नहीं है।

ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि
टांग खीचने वालो की कमी नहीं है।

नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते हैं,
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

और

जो चीज आप को, “CHALLENGE” करती है,
वही आपको “CHANGE” कर सकती है।

सदा मुस्कुराते रहिये…😄

जीवन में पीछे देखो अनुभव मिलेगा
जीवन में आगे देखो तो आशा मिलेगी

दायें-बायें देखो तो सत्य मिलेगा
स्वयं के अंदर देखो तो परमात्मा और

स्वयं आत्म विश्वास मिलेगा..!!

अपनी वास्तविक क्षमताओं को परखना चाहते हैं
तो जीवन में “RISK” लेना शुरू कर दीजिए

इससे आपकी क्षमता भी बढ़ेगी और
आपके व्यक्तित्व का भी विकास होगा
और क्षमता बढ़ेगी तो समाज में भी मान बढ़ेगा ।

Mehnat Quotes in Hindi

हर पेड़ फल दे यह जरूरी तो नहीं है
किसी पेड़ की छाया भी सुकून देती है
आजकल सबको अतिशीघ्र फल चाहिए
अपने अच्छे कर्मों का लेकिन
इसका ये मतलब तो नहीं कि
फल के लालच में छाया भी गंवा बैठो।

🌟 सच्चाई 🌟

 जहर का स्वाद शिव से पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही बतायेगी…

 मोहब्बत का अर्थ राधा से पूछो,
रुक्मिणी से पूछोगे तो अधिकार ही बताएगी…

 वनवास में विरह का दर्द उर्मिला से पूछो,
सीता से पूछोगे तो धर्म ही बताएगी…

 और लॉकडाउन का दर्द गरीबों से पूछो,
अमीर से पूछोगे तो मज़ा ही बताएंगे…

सही कहा ना…?

कितने अजीब होते हैं लोग गलती करने पर भी
माफी नहीं मांगते बल्कि
आपको गलत साबित करने के लिए
अपनी पूरी ताकत लगा देते हैं।