तो दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद करते है अच्छे होंगे, आज आपलोगों को Trinkerr App क्या है? Trinkerr App को कैसे यूज़ करे? और Trinkerr App से पैसे कैसे कमाया का सकता है? इसी बिषय में बात करने वाले है।
दोस्तों अगर आप लोगो इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पढोगे तो आप सब को Trinker App से लाभ मिलने वाला है। और बहुत अच्छी जानकारी भी मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते है! आज का शानदार पोस्ट जो बहुत से लोगो के लिए लाभ कारी होने वाला है।
Trinkerr App क्या है?
Trinkerr App एक Facebook, Instagram जैसा Social Trading App है। जहाँ से आप भारत के बेस्ट ट्रेडर (इन्वेस्टर) का पोर्टफोलियो को देख सकते है, की वेलोग किस कम्पनी का शेयर अपने पोर्टफोलियो में रखे है, और किस शेयर को नहीं।
यह एप्लीकेशन नए ट्रेडर के लिए बेस्ट ट्रेडिंग एप्प साबित हो सकता है इस App की मदद से आप किसी भी शेयर को खरीद और बेच सकते है। और एक खुबसूरत पोर्टफोलियो बना सकते है और अपना आईडिया भी शेयर कर सकते है।
Trinkerr App पर अपना अकाउंट बनाना बहुत आसन है इसके लिए आपको मेरे दिए गए लिंक से या Play Store से Trinkerr App को डाउनलोड करना है, और फिर मोबाइल नंबर से साइन उप कर लेना है। बस आपका अकाउंट इस्तेमाल के लिए Ready हैं।
Trinkerr App को डाउनलोड कैसे करे?
Trinkerr App को Download या Instal करना चुटकियों का काम है बस आप मेरे द्वारा दिए गए स्टेप को फ्लो करे।
- First Step – Google Play Store को ओपन करे।
- Secend Step – सर्च बार में Trinkerr App लिख कर सर्च करे।
- Trird Step – Install बोटम पर क्लिक कर डाउनलोड कर ले।
- Forth Step – ओपन कर Trinkerr App पर रजिस्टर हो जाये।
आगर आप प्लेस्टोर से डाउनलोड नही करना चाहते तो आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते है। – Click For Download.
Trinkerr App पर अकाउंट कैसे बनाये?
सबसे पहले Trinkerr App को open करे, उसके बाद मोबाइल नंबर फिल करने को मांगेगा वहा अपना मोबाइल नंबर डाले और उसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP को बॉक्स में डाल कर Continue करे। अब आपका नाम पूछेगा तो अपना नाम डाल कर प्रोफाइल को सेट करे फिर Continue करे। फिर क्या आपका Trinkerr App का अकाउंट पूरी तरह इस्तेमाल के लिए तैयार है।
Trinkerr App को कैसे यूज़ करे?
Trinkerr App में आपको चार आप्शन देखने को मिलेगे। हमने हर आप्शन को कम से कम शब्द में समझाने की कोशिश की है। ताकि आपलोगो को समझने में परेसानियो का सामना ना करना पड़े।
- Home
- Explore
- Watch List
- Investments
Home – जिस तरह आपको फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विवीटर पर पोस्ट देखने को मिलते है ठीक उसी तरह से आपको इस एप्प में भी शेयर मार्किट रिलेटेड पोस्ट दिखने को मिलेंगे। जिसे लोग अपना अपना आईडिया शेयर करते है जो सारा होम पेज पर दिखने को मिलेगा।
Explore – इस आप्शन में के जरिये आप बेस्ट ट्रेडर का पोर्टफोलियो देख सकते है की वे किस किस कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट किये है, उन्हें कितना प्रॉफिट, कितना लोस हुआ है, और वो कब किस शेयर को ख़रीदे है। इतना ही नहीं आप इस एप्प के मदद से उस में इन्वेस्ट भी कर सकते है।
Watch List – इस ऑप्शन में आप अपना पसंदीदा शेयर को अपने Watch List में ऐड कर सकते है। अपना एक पोर्टफोलियो बना सकते है। और अपने वाच लिस्ट में रख सकते है और कभी भी उसे देख सकते है।
Investments – इस वाले सेक्शन में आप जो भी इन्वेस्टमेंट किये है वो सब देख सकते है की किस शेयर में कितना investment है, की किस शेयर में कितना प्रॉफिट और कितना लोस हुआ है, कुल मिलाकर अपने इन्वेस्टमेंट के बारे में सब कुछ देख सकते है।
Trinkerr App से पैसा कैसे कमाए?
अब बारी आती है फ्री में पैसा कमाने की तो इसे एप्प से दो तरह से पैसे कमाया जा सकता है। एक तो आप पैसे इन्वेस्ट कर के कमा सकते है। लेकिन ये सबको अच्छा नहीं लगता है। इसमें नुकसान भी हो सकता है।
मै आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हु जो इस एप्प से फ्री में बहुत सारा पैसे कमा सकते है। बस इसके लिए कुछ स्टेप्स को फ्लो करना होगा –
- First Step – इस एप को इनस्टॉल करते समय आपको 200 रूपये मिलेंगे।
- Secend Step – अगर आप फर्स्ट इन्वेस्टमेंट 500 से अधिक का करते है तो आपको 100 रुपया और दिया जायेगा।
- Third Step – Trinkerr App को ओपेन करने के बाद आपको प्रोफाइल के बगल में Get 200 लिखा आएगा।
- Forth Step – Get 200 पर क्लिक करे, क्लिक करने के बाद आप को एक लिकं दिखेगा उस लिंक को कॉपी कर अपने ग्रुप में या अपने रिलेटिव को शेयर करे।
- Fiveth Step – अगर कोई आपके लिंक से अपना अकाउंट बनता है तो आपके प्रतेक अकाउंट पर 200 रूपया मिलता है।
आप जितने लोगो के शेयर करेंगे उतना ही आपकी कमाई बढ़ेगी। इस लिए फ्री में कमाना चाहते है तो ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास अपना लिंक को शेयर करे। और रेफर कर कमाए हुए पैसे को 30 दिनों के बाद अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते है। आप चाहे तो इस पैसे को शेयर खरीद कर इन्वेस्ट कर सकते है।
तो यह पोस्ट कैसा लगा। इसी तरह की Earning Application और फ्री में कमाई करने वाले तरीको को जानने के लिए इस वेबसाइट को bookmark कर ले। और कमेंट में जरूर बताए की यह जानकारी कैसा लगा।